राष्ट्रीय (22/06/2015) 
2 से 7 जुलाई तक हरियाणा में मानेगा डिजिटल इंडिया सप्ताह
हरियाणा सरकार ने आगामी 2 से 7 जुलाई तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक जुलाई को शुरू किये जाने वाले डिजिटल इण्डिया सप्ताह की शुरूआत के मद्देनजर डिजिटल इण्डिया सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई को शुरू किये जाने वाले डिजिटल इण्डिया सप्ताह में डिजिटल इण्डिया गतिविधियां और ई-सेवाएं चलाई जाएगी। ये सेवाएं जिला और गांव स्तर पर डिजिटल इण्डिया सप्ताह के दौरान भी चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक मुख्य गतिविधि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम, राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन, 10 ई-सेवाओं की शुरूआत, डिजिटल लाकर, आधार सहित बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली और आधार से जुड़ा जन्म पंजीकरण शामिल है।
Copyright @ 2019.