राष्ट्रीय (21/06/2015) 
कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पर्यापत बिजली देने के लिए बनाएंगे योजना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ऐसी योजना बनाएगी जिसमें ग्रामीण, शहरी और कृषि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली दी जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य के पास सरप्लस बिजली है परन्तु गर्मी के दिनों में लोड पड़ता है तो यह वर्तमान इन्फ्रास्ट्रक्चर में कठिनाई है इसलिए लोड सहन नहीं हो पाता इसके लिए भी प्रदेश ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा निवास में बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए आयोजित स्टडी ग्रुप की समीक्षा बैठक के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली की स्थिति की समीक्षा के लिए एक स्टडी ग्रुप बनाया गया है जिसमें बिजली विभाग को ध्यान में रखते हुए सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द ही लागू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यह वायदा किया गया है कि बिजली का समय बढ़ाया जाएगा उसके लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि वे अपने बिजली की बिलों की अदायगी समय पर करें क्योंकि बिजली उपयोगी वस्तु है जिस पर खर्च होता है और इस खर्च को रिकवर भी करना पड़ता है क्योंकि उसकी कीमत होती है। 
उन्होंने कहा कि बिजली की कमी को दूर करके इसकी स्थिति को सुदृढ़ किया जाएगा। प्रदेश में बिजली की चोरी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कनेक्शन नहीं लेते हैं। इसलिए उन्हें नियमित कनेक्शन लेने के लिए कहा जाएगा ताकि बिजली की चोरी रोकी जा सके। 
प्रदेश के कुछ गांवों के मुआवजे न मिलने के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के तीन जिले ऐसे हैं जिनके 40 से 42 गांवों के लोगों ने मुआवजा नहीं लिया है। इसलिए उन्हें समय दिया गया है कि वे सम्बंधित तहसीलदार से अपना मुआवजा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुआवजे से सम्बंधित जहां कहीं भी शिकायतें मिली हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है।  
Copyright @ 2019.