राष्ट्रीय (20/06/2015) 
योग कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं हैं और न ही होगा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि योग कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं हैं और न ही होगा, यदि सामूहिक रूप से योग करेंगें तो समाज को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने राज्य के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक नौजवान, बच्चा, महिला, पुरूष आदि योग के प्रति अपनी रूचि दिखाए, तो आने वाले समय में स्वास्थ्य निर्माण होगा और कई समस्याओं का हल भी होगा। उन्होंने कहा कि यदि नागरिकों में योग करने की रूचि बढती है तो मादक पदार्थों की लत और गलत रास्ते को अपनाने वाले व्यक्तियों को सही रास्ते पर लाने या संतुलित करने में मदद मिलेगी। 
मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां अपने निवास पर प्रात:काल योग व व्यायाम करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में आयोजित किए जाने वाले योग कार्यक्रमों में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगें और करनाल में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 21 हजार लोग योग में भाग लेंगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा समाज को दुरूस्त करने के लिए एक हजार गांवों में व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है ताकि स्वस्थ भारत विजन के तहत हरियाणा के युवकों को स्वस्थ बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि 21 जून को आयोजित किए जा रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में उपमंडल स्तर पर लगभग 60 योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक व अधिकारी अपने-अपने स्तर पर भाग लेंगें। 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि योग प्राचीन कला के विद्या है  जिससे शारीरिक स्वस्थ, मन की एकाग्रता और स्वस्थ वातावरण उत्पन्न करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनिषी  ने भी योग का संदेश दिया है जिससे वे अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरी दुनिया में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए किए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देशों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। 
उन्होंने बताया कि वे वर्ष 1977-78 से योग को अपनी दिनचर्या में जोडे हुए हैं और यह उनका हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि योग संघ की शाखाओं में एक नियमित कार्यक्रम हैं और योग अभ्यास उनका वर्षों का अनुभव भी रहा है। उन्होंने बताया कि योग करने से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में भी मदद मिलती है क्योंकि इससे मनुष्य निर्माण होता है, जिसमें शारीरिक, बौद्घिक और माननिक निर्माण आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि आज कई संस्थाएं व संगठन योग को अपना रहे है और योग के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सहयेाग के लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री की दिनचर्या के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे दिन में 20 से 22 घंटे कार्य करते हैं इसके पीछे योग है क्योंकि योग ताजगी और स्फूर्ति प्रदान करता है। 
मुख्यमंत्री ने इससे पहले, व्यायामशाला में टे्रड-मिल, बैंच-प्रैस, डम्बल और टवीस्टिंग भी की। उन्होंने इसके उपरांत योग में सूर्या नमस्कार, कपालभाति, अनुुलोम-विलोम आदि भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य भी उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.