राष्ट्रीय (19/06/2015) 
अनिल विज ने नेहरू स्टेडियम,खेल छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने आज नेहरू स्टेडियम, गुडग़ांव के खेल छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राईवेट कंपनी द्वारा स्टेडियम में चलाई जा रही फुटबॉल अकादमी पर आपत्ति जताई। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वह हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सचिव के साथ कंपनी को भी बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस भेजे। 
विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा पिछले लगभग तीन वर्षो से यहां पर फुटबॉल अकादमी चलाई जा रही है जोकि गलत है।  उन्होने कहा कि सरकारी संपत्ति का प्राईवेट कंपनी द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए किराए और बिजली बिल का आंकलन करके उसकी अदायगी करने के लिए कंपनी को कहा जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि इस मामले की जांच भी करवाई जाएगी कि कंपनी को स्टेडियम में सरकारी भवन किसने दिया, किस आधार पर दिया और क्यों दिया गया। उन्होने कहा कि गैर कानूनी ढंग से स्टेडियम के सरकारी भवन में चलाई जा रही अकादमी के लिए हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी नोटिस भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि इस भवन में कम्पनी द्वारा चलाई जा रही फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी रह रहे है जिनके लिए 8 एसी भी लगे हुए है जिनके बिजली खर्च की अदायगी खेल विभाग से हुई है। इस सारे खर्च की भरपाई फुटबॉल एसोसिएशन तथा कंपनी को करनी होगी। 
विज ने कहा कि यदि कंपनी को फुटबॉल अकादमी चलानी है तो वह अपना मैदान तैयार करवाएं और उसमें अकादमी चलाए। सरकारी भवन तथा सुविधाओं का प्राईवेट कंपनी द्वारा प्रयोग किया जाना गैर कानूनी है। उन्होने कहा कि अकादमी के नाम पर गोरख धंधा हो रहा था तथा सरकारी भवन पर कई सालों से कंपनी कब्जा किए हुए है। विज ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि खेल स्टेडियम का प्रयोग किसी भी प्राईवेट गतिविधि के लिए नहीं किया जाएगा। 
स्टेडियम के खेल छात्रावास का निरीक्षण करते हुए विज ने कहा कि छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होने कहा कि उन्हें बताया गया है कि लगभग 25 लाख रूपए कि लागत से यह जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस कार्य को देखकर नहीं लगता कि इतनी बड़ी राशि खर्च की गई होगी। अत: इस मामले की जांच करवाई जाएगी। 
विज ने नेहरू स्टेडियम के हॉकी मैदान में लगे एस्ट्रोटर्फ को भी देखा और कहा कि यह एस्ट्रोटर्फ लगभग खत्म हो चुका है। इसके स्थान पर नया एस्ट्रोटर्फ लगाने की जरूरत है। उन्होंने इसका केस तैयार करके भेजने के लिए जिला खेल अधिकारी को मौके पर ही आदेश दिए। 
Copyright @ 2019.