राष्ट्रीय (19/06/2015) 
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में होगी राज्य की शिक्षा नीति लागू
हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास ने कहा कि आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में राज्य की शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी, जिसमें गीता पाठ्यक्रम, नैतिक शिक्षा, राम रसखान और रहीम रसखान आदि शामिल होंगे।
शिक्षामंत्री ने यह जानकारी 8 सदस्यीय कम्प्यूटर लैब सहायकों का एक शिष्टमण्डल वेतन जारी करने के लिए शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त करने आया था, के कार्यक्रम के दौरान दी।
उन्होंने महेन्द्रगढ़ में हड़ताल पर बैठे अतिथि अध्यापकों से आग्रह किया है कि वे सवैंधानिक तरीके से वार्ता के लिए आगे आयें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सकेण्डरी शिक्षा विभाग के निदेशक एमएल कौशिक और मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहताश खरब की एक समिति का गठन किया है जो अतिथि अध्यापकों से संवैधानिक तरीके से वार्ता करेगी। उन्होंने कहा कि इन अतिथि अध्यापकों को नई भर्ती में छूट, साक्षात्कार के अंकों में छूट, परीक्षा में अधिमान और इसके अलावा उन्हें एक मर्सी मौका देने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों के अनुभव को भी ध्यान में रखने पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अतिथि अध्यापकों से राज्य सरकार की हमदर्दी है, परंतु संवैधानिक तरीके से ही कोई हल निकाला जा सकता है। उन्होंने अतिथि अध्यापकों से आग्रह करते हुए कहा कि महेन्द्रगढ़ एक छोटी जगह है और वहां के लोगों के लिए असुविधा खड़ी करना अतिथि अध्यापकों के लिए शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ता के रास्ते से ही लैब अटेंडेंट और कम्प्यूटर अध्यापकोंं को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह जनता की सरकार है और यह जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनादेश को निराधार नहीं होने देगी, क्योंकि कुछ राजनैतिक दल व नेता अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हंै। अत: अतिथि अध्यापकों से आग्रह है कि वे संवैधानिक रास्ता अपनाएं।
शिक्षामंत्री ने कहा कि लैब अटेंडेंट व कम्प्यूटर अध्यापकों के वेतन के लिए लगभग 71 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और यह राशि लगभग सभी जिला के जिला शिक्षा अधिकारियों को प्राप्त हो गई है और जल्द ही यह राशि लैब अटेंडेंट व कम्प्यूटर अध्यापकों को आबंटित कर दी जाएगी। 
परिवहन मंत्री ने बताया कि राज्य में एक हजार चालकों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया है और इन चालकों को अनुबंध आधार पर 12 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही 11 हजार रिक्तियां निकाली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि एकता और सौहार्द को बढ़ाने के लिए प्रदेशवासियों को सिंधू दर्शन के लिए लेह-लदाख ले जाया जा रहा है, जिसमें पर्यटन विभाग की ओर से तीर्थ यात्रियों को 50 प्रतिशत की छूट व अधिकतम 10 हजार रुपये की राशि का अनुदान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को राज्य के 58 उपमण्डलों में योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वामी राम देव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए 177 देशों ने अपनी मंजूरी दी है, जिसमें 47 मुस्लिम देश हैं। उन्होंने रमजान के पहले रोजे पर मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि अटाली गांव में राज्य की हिन्दुओं द्वारा पहली इफतार पार्टी दी जाएगी।
इस अवसर पर लैब अटेंडेंट शिष्टमण्डल से सुरेन्द्र पियोंत ने शिक्षामंत्री का राशि जारी करने के लिए धन्यवाद भी किया।
Copyright @ 2019.