राष्ट्रीय (19/06/2015) 
पंजाब हरियाणा का बड़ा भाई- मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब को हरियाणा का बड़ा भाई बताते हुए कहा कि हमे सभी मुद्दों को आपस में मिलजुल कर हल कर लेना चाहिए और दोनों को भाईचारा बनाए रखना चाहिए। इस से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा होगा। 
मुख्यमंत्री आज आनंदपुर साहिब के  350वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व अन्य नेता उपस्थित थे। 
आनंदपुर साहिब को बलिदान व शहादत की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई कौम व देश नहीं जिसका कोई इतिहास न हो। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु का दर्जा हासिल था , लेकिन एक समय आया कि कुछ विदेशी ताकतों ने देश को गुलाम बना दिया। गुरु तेग बहादुर जी ने लोगों को बल होआ बंधन छुटे का संदेश देकर विदेशी ताकतों से लडऩे की ताकत भरने का काम किया था। उन्होंने कोई एक धर्म के नाम पर नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नाम पर बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान की पहली निशानी सोनीपत जिले के बडख़ालसा गांव में आज भी मौजूद है। 
मनोहर लाल ने याद करवाया कि गुरु गोबिन्द सिंह की कर्म भूमि भी हरियाणा रही है, जबकि उनका ननिहाल लखनौर साहिब में था । यहां उन्होंने अस्त्र शस्त्र चलाने का अभ्यास किया था। हरियाणा के समाना व टोहाना आज भी गुरु गोबिन्द सिंह जी के दो पुत्रों के बलिदान का गवाह हैं । उन्होंने पांच प्यारे बना कर पहली बार हिन्दोस्तान की आजादी की लहर चलाई। पांच प्यारे अलग अलग स्थानों से कोई लाहौर, कोई हस्तिनापुर , कोई जगननाथपुरी, कोई द्वारका व कोई बिदार से था। इस प्रकार विदेशी हकुमत के खिलाफ लडऩे की जागृति फैला दी गई थी। उन्होंने मुगलों द्वारा फौजियों के खिलाफ किए गए कत्लेआम का जिक्र करते हुए कहा कि मुगलों ने 794 फौजियों को 100-100 कर के एक-एक दिन में मौत के घाट उतार दिया था और लोगों को दबाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि बंदा बहादुर ऐसा पहला योद्धा था जिसने हरियाणा के लोहगढ़ को अपनी पहली राजधानी बनाई थी और सिख कौम की रक्षा के लिए अपने पुत्र तक की कुर्बानी दे दी थी। कश्मीरी पंडित माधोदास ने भी आनंदपुर साहिब आ कर तपस्या की थी। वीर वैरागी बंदा सिंह बहादुर जैसे लोगों के बलिदान से देश में जागृति आई । उन्होंने कहा कि जब कभी वे अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी लेने के लिए पुराने लोगों से बातचीत किया करते थे तो उनके दादा बड़े सरल शब्दों में उन्हें बताते थे कि मुगलों द्वारा मौत के घाट उतार दिए गए 794 फौजियों में से एक उनके पूर्वज थे। 
मगर देश के लोग मातृभूमि की रक्षा के लिए न्यौछावर के लिए तैयार रहे। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के अढ़ाई करोड़ लोगों की ओर से आनंदपुर साहिब की धरती को नत्मस्तक किया। 
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की संस्कृति की हिफाजत के लिए सिख गुरुओं व सिख कौम के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता। सिख गुरुओं ने आन, बान व शान के सिद्धांतों पर चलने व जुल्म के खिलाफ दुश्मन को मुंह-तोड़ जबाव देने का पैगाम दिया था। देश की आजादी की लड़ाई में महाराजा रणजीत सिंह, लाला लाजपत राय, सरदार भगत सिंह के योगदान को कोई नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों की संस्कृति को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। यहां सभी धर्मों को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। मातृ भूमि की रक्षा के लिए शेरशाहसूरी, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज को पहचाना जाता है तो श्री गुरु तेगबहादुर जी के नाम को नहीं भुलाया जा सकता । उन्होंने बताया कि सिख गुरुओं ने हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की शिक्षा दी थी और आज आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ के 350वीं स्थापना दिवस पर सभी धर्मगुुरु उपस्थित है जो इस बात का प्रतीक है कि यह धरती देश की एकता व अखंडता के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में आना था लेकिन तंजानिया के राष्ट्रपति के दिल्ली दौरे के कारण उनका आना संभव नहीं हो पाया। श्री राजनाथ सिंह ने देश के युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर चिंता व्यकत करते हुए श्री आनंदपुर साहिब की इतिहासिक धरती से लोगों को आहवान किया कि वे नशे को पूरे देश से खत्म करने का संकल्प ले कर जाए। 
समारोह को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, योगगुरु बाबा रामदेव, मुस्लिम बोध व इसाई धर्म गुरुओं ने भी संबोधित किया और आनंदपुर साहिब जी की पवित्र धरती से देश की एकता व अखंडला बनाए रखने का संदेश दिया। समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वशिष्ट व्यक्तियों को तलवार, सिरोपा व आनंदपुर साहिब का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंजाब हरियाणा, दिल्ली व देश के कोने कोने से आए सिख श्रद्धालुओं व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
Copyright @ 2019.