राष्ट्रीय (19/06/2015) 
मोदी के भाई की मांग, स्मृति ईरानी की डिग्रियों की भी जांच हो

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने कहा कि जिस तरह से सरकार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री के डिग्रियों की जांच करा रही है उसी तरह से उसे मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के की डिग्रियों की जांच कराई जानी चाहिए।

प्रहलाद अपनी निजी यात्रा पर गाजियाबाद आए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के विवाद के विषय पर कहा कि उन्होंने यह फैसला मानवता पर किया है इसलिए इस पर विवाद नहीं किया जाना चाहिए। कालेधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार इससे संबंधित सारे प्रयास कर रही है और विदेश से ज्यादा काला धन तो अपने ही देश में हैं, पहले उसे निकालना चाहिए।

प्रहलाद मोदी ने न्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में कमी लाने के लिए राशन डीलरों के यहां से गैस सिलिंडरों की भी आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे डीलरों की आय बढ़ सके और भ्रष्टाचार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है जिस वजह से कई कामों में अभी दिक्कत आ सकती है। प्रहलाद मोदी पहले भी अपने प्रधानमंत्री भाई के फैसलों की खिलाफत कर चुके हैं। प्रहलाद मोदी ऑल इंडिया रिटेल एशोसिएसन के उपाध्यक्ष भी हैं।

Copyright @ 2019.