राष्ट्रीय (19/06/2015) 
स्विस बैंक में घटने लगा भारतीयों का पैसा

नई दिल्ली। स्विस बैंकों में पिछले साल भारतीयों की ओर से जमा करवाए गए पैसों में कमी आई है। भारत सरकार सहित अन्य देशों द्वारा स्विस बैंकों द्वारा अपनाई जारी गोपनीयता पर बरती गई सख्ती का ही नतीजा है कि पिछले साल भारतीयों द्वारा जमा करवाए पैसों में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके चलते जमा करवाई गई राशि 1.8 अरब स्विस फ्रेेंक (करीब 12,615 करोड़ रूपए) रह गई है।

स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की ओर से गुरूवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वहां के विभिन्न बैंकों में भारतीयों का जमा पैसा 2,030 मिलियन फें्रक से घटकर 1,815 मिलियन फ्रेक रह गया है।

हैरानी की बात यह है कि दूसरे देशों के ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों में पिछले साल जमा करवाई गई राशि में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2014 में यह राशि 1.5 खरब स्विस फ्रेंक थी, जो 2013 में महज 90 लाख करोड़ थी, जो की अबतक का सबसे निचला स्तर है।

वर्ष 2012 में भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा पैसा एक-तिहाई घटकर 1.42 अरब स्विस फ्रेंक (8 हजार 530 करोड़ रूपए) रह गया था। हाल ही में जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के आखिर तक देश के विभिन स्विस बैंकों में जमा पैसा 1 हजार 776 मिलियन स्विस फ्रेक (12 हजार 350 करोड़) था।

Copyright @ 2019.