राष्ट्रीय (18/06/2015) 
रमजान के पवित्र महीने में सफ़ाई व्यवस्था पर हो विशेष ध्यान- महापौर
रमजान के पावन माह के आरंभ होने के उपलक्ष्य में उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली की रमजान-उल-मुबारक-इंतजा़मिया कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त सदर पहाड़गंज, पद्मा जायसवाल; उपायुक्त करोल बागे क्षेत्र दीपक पुरोहित, शहरी क्षेत्र व सिविल लाइन्स क्षेत्र के अधिकारी सहित रमजान-उल-मुबारक-इंतजा़मिया कमेटी के अध्यक्ष, शमीम अहमद खा़न; महासचिव मोहम्मद अरशक आलम उपस्थित थे।
महापौर, रविन्द्र गुप्ता ने रमजान के इस पावन माह को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र के सभी वार्डों की स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करन,े मस्जिदों एवं मदरसों के आसपास से सफाई सुनिश्चित करने एवं मच्छर व डेंगू के नियंत्रण हेतु मच्छर-रोधी दवा का छिड़काव करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न
करना पड़े।  रविन्द्र गुप्ता ने यह भी कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम रमजान मुबारक के
महीने में सफ़ाई व्यवस्था हेतु विशेष प्रबंध करता है इसके तहत उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ उपायुक्तों से बातचीत भी करवाई।  गुप्ता ने उपायुक्त के साथ ही चारों क्षेत्रों के एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर उनका मोबाइल नंबर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दिलवाया। ताकि नागरिकों कोई भी समस्या आने पर उनसे सीधी बात कर सके। गुप्ता ने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में रमजान के महीने तक सफ़ाई
दिन में दो बार की जाए । उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था हेतु आदमी अधिक लगाने की आवश्यकता हुई तो लगाए जाएंगे।
Copyright @ 2019.