राष्ट्रीय (18/06/2015) 
पार्कों और उद्यानों में योग स्थलों की स्थापना
नई दिल्ली :- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों और पुरूषों मे योग को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाये है ।
पालिका परिषद् के शिक्षा विभाग ने परिषद् क्षेत्र के विभिन्न पार्कों और उद्यानों में सुबह 6.30  से 8.30 बजे तक सप्ताह में रोजाना योग कराने के उद्देश्य से योग शिक्षकों को नियुक्त किया है । आशा है कि इस प्रयास से नागरिकों का स्वास्थ्य एक बेहतर दिशा में उन्मुख हो सकेगा और इसके साथ ही नई युवा पीढ़ी के अन्दर हमारी प्राचीन संस्कृति और विरासत के प्रति रूचि भी बढेगी । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पालिका परिषद् ने लोधी गार्डन, लक्ष्मीबाई नगर, संजय झील, नेहरू पार्क, सुभाष पार्क-नेताजी नगर, तालकटोरा गार्डन और इंडिया गेट के चिल्ड्रन पार्क में योग-स्थल स्थापित किये है ।
पालिका परिषद् क्षेत्र के पुरूष, स्त्री और बच्चे इन पार्कों और उद्यानों की हरियाली भरे वातावरण में अपने शरीर और मन के सामंजस्य से योग का लाभ उठाकर स्वस्थ हो सकेंगें ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चिकित्सा सेवा विभाग ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व दिवस पर 20 जून, 2015 को सुबह 8 बजे से 10 बजे मोती बाग स्थित बारात घर में एक योग कार्यक्रम को आयोजन भी किया है ।
Copyright @ 2019.