राष्ट्रीय (18/06/2015) 
योग दिवस पर चलेगा ऑपरेशन 'डोगा'

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को राजपथ पर होने वाले समारोह के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने 'डोगा' कूटनाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें प्रशिक्षित कुत्तों को तैनात किया जाएगा। डोगा शब्द डॉग यानी कुत्ता और योग से बना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अर्धसैनिक बल आईटीबीपी का खोजी कुत्तों का विशेष दस्ता इस अभियान का हिस्सा होगा। समारोह स्थल राष्ट्रीय राजधानी के बीचोबीच इंडिया गेट-राजपथ पर है, जहां आने वाले रविवार को योग दिवस के लिए करीब 40 हजार लोग एकत्रित हो सकते हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगी और अन्य जानेमाने लोग मौजूद रहेंगे।

खोजी कुत्तों और पुलिस के डॉग ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र घोषित आईटीबीपी ने इस काम में बेल्जियन शेफर्ड की विशेष नस्ल मालिनोइस के कुत्तों को तैनात किया है। ये कुत्ते पाकिस्तान में अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले अमेरिकी नेवी सील के अभियान में भाग लेने के बाद दुनियाभर में मशहूर हुए थे।

Copyright @ 2019.