राष्ट्रीय (18/06/2015) 
अब ब्रेड के पैकेट में मिला रस्सी का टुकड़ा
पहले मैगी फिर दूध और अब ब्रेड खानें पीने की चीजों में लापरवाही और मिलावट का मानों एक दौर शुरु हो गया है। मैगी और दूध के बाद अब दक्षिणी दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में एक जानें-मानें ब्रैण्डेड ब्रेड के पैकेट में एक रस्सी का टुकड़ा मिला है। ये सरासर लापरवाही का मामला है।
दुकान्दार की होशियारी नें इस लापरवाही को पकड़ा और पैकेट को नहीं बेचा, मामला आर.के. पुरम इलाके का है।  हमेशा की तरह दुकानदार के पास थोक के भाव से ब्रेड के पैकेट आये लेकिन इन पैकेटो में से एक पैकेट सबसे अलग था इस सील बंद ब्रेड के पैकेट में रस्सी का टुकड़ा फंसा हुआ था । रस्सी का ये टुकड़ा ब्रेड से लिपटा हुआ ब्रेड के अन्दर तक गया हुआ था । जाहिर है ब्रेड का पैकेट किसी के लिए भी हानिकारक हो सकता था। लिहाजा दुकान्दार ने होशियारी दिखाते हुए इस पैकेट को नहीं बेचा।
ब्रेड में इस लापहवाही को लेकर दुकान्दर नें भी कंप्लेन की है लेकिन उस पर अभीतक कोई कारावाई नहीं हुई, इस मामले को लेकर आना-कानी तक शुरु हो गई। लिहाजा पैकेट पर दिए गए नंबर पर जब बात की तो इस बाबत सफाई के रुप में कोई जवाब नहीं मिला। अब देखना ये होगा कि इस खबर को देखनें के बाद कंप्नी से कोई पुछताछ या फिर कोई कारवाई होती है, या नहीं।
Copyright @ 2019.