राष्ट्रीय (17/06/2015) 
शिक्षा विभाग के दाबे फ्लॉप, फेल छात्रों को पढ़ाने का प्रोग्राम फेल
शिक्षा विभाग की सरकारी स्कुलो के शिक्षा स्तर की सुधार योजना फ्लाप, फेल छात्रों को पढ़ाने का प्रोग्राम फेल, गर्मियों की छुट्टियों में कक्षाओं में नहीं पहुचे छात्र , शिक्षक मोजूद , शिक्षा विभाग ने देरी से लिया निर्णय ,
येन केन प्रकारेन निति पर चल रहा प्रदेश का शिक्षा विभाग सरकारी स्कुलो के शिक्षा स्तर को सुधारने के प्रयास करता है लेकिन प्लानिंग में खामियों के चलते विभाग के योजनाये एक के बाद एक फ्लाप हो जाती है, विगत परीक्षा परिणामो में छात्रों के खराब रिजल्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने दसवी व बाहरवी कक्षा में फेल हुए छात्रों को गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाने का फैसला लिया , शिक्षा विभाग के इस फरमान के तहत इस बार गर्मियों की वार्षिक छुट्टियों में सरकारी स्कुल खोले गए, बीते पन्द्रह दिनों से सरकारी स्कुल खुले है लेकिन एक भी दिन छात्र कक्षाओं में नहीं पहुचे, स्कुलो का सूरते हाल यह है की अध्यापक खाली कक्षाओं में बैठकर छात्रों की बाटजोह रहे है , ऐसे में शिक्षा विभाग की फेल छात्रों को पढ़ाने की योजना फेल साबित हुई है . स्कुल के प्रिंसिपल व अध्यापक प्रोग्राम फ्लाप होने की वजह शिक्षा विभाग की लेट लतीफी को जिम्मेदार मानते है . अध्यापको के मुताबिक शिक्षा विभाग ने फेल छात्रों को छुट्टियों में पढाये जाने का निर्णय देरी से लिया जिस वजह से छात्रों को इसकी सुचना नहीं मिल सकी . हालंकि शिक्षको के अनुसार शिक्षा स्तर में सुधार के लिए गर्मियों की छुट्टियों में पढ़ाई की बजाये पांचवी व आंठ्वी कक्षा में बोर्ड की परिक्षाए लागू की जाए,
Copyright @ 2019.