राष्ट्रीय (17/06/2015) 
बुजुर्गों से बुरा बर्ताव भारत में सबसे कम

नई दिल्ली। बुजुर्गों का सम्मान भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। इसी संस्कृति और संस्कार का ही नतीजा है कि एशियाई देशों में भारत में बुजुर्गों के साथ बुरा बर्ताव सबसे कम होता है। बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार और उनके उत्पीड़न को लेकर जारी एक वैश्विक रिपोर्ट में यह बात सामने आई।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 14 फीसद बुजुर्ग ही किसी प्रकार के उत्पीड़न के शिकार हैं, जबकि चीन में यह आंकड़ा करीब 36 फीसद है। इस रिपोर्ट में मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न, तिरस्कार और वित्तीय परेशानी को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि सामुदायिक आशियानों में रहने वाले और अल्पसंख्यक समुदाय के बुजुर्गों को उत्पीड़न का अधिक शिकार होना पड़ता है।

इसके अलावा किसी तरह की मानसिक या शारीरिक अक्षमता वाले बुजुर्गों के उत्पीड़न का शिकार होने की आशंका ज्यादा रहती है। उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में मानसिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से अक्षम बुजुर्गों के उत्पीड़न की दर 10 से 47 फीसद तक है। यूरोप के मामले में आयरलैंड में उत्पीड़न की दर दो फीसद जबकि क्रोएशिया में 61 फीसद तक है। अफ्रीका में यह दर 30 से 44 फीसद के बीच है। यह रिपोर्ट अमेरिकन गेरियाट्रिक्स सोसायटी द्वारा तैयार की गई है।

Copyright @ 2019.