राष्ट्रीय (17/06/2015) 
पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई मुस्तैदी
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुरूतैदी से दो वारदात होने से टल गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में लुटेरों को पकड़ा और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पहला मामला शाहबाद डेरी इलाके का है। जहां दो चोर एक मोबाइल शॉप में चोरी करने घूसे थे, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें दगा दे गई और गश्त लगा रही पीसीआर लिबरा-64 ने दूकान का शटर कटा हुआ देख लिया। जिसके बाद पीसीआर मेें तैनात पुलिसकर्मियों ने दूकान के बाहर पीसीआर लगा दी। इससे पहले कि पुलिसकर्मी दुकान की जांच करते दुकान के अंदर से दो लोग निकलकर भागे, इसी बीच मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने दोनों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोबाइल फोनों से भरे दो बैग बरामद किए। आरोपियों की पहचान मनफूल (26) और मोहम्मद मुश्तफा (28) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मामला कंझावला इलाके का है जहां बीती रात कार सवार बदमाशों ने एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया जो असफल साबित हुआ क्योंकि पास ही गश्त कर रही पीसीआर लिबरा-32 ने शोर सुनकर बदमाशों को देख लिया। इससे पहले पुलिस बदमाशों तक पहुंचती बदमाश कार छोडक़र भागने लगे। इसी बीच पीसीआर कर्मियों ने एक बदमाश को कुछ दूर पीछा कर पकड़ लिया, जबकि उसके चार साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए बदमाश की पहचान महेंन्द्र (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए छह हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन तथा ईको कार बरामद की। बरामद कार की जांच में पता लगा कि उस पर लगी दोनों नंबर प्लेट फर्जी थी। पीसीआर ने बदमाश को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात कंझावला चौक पर ईको सवार पांच लोगों ने एक ट्रक ड्राइवर को घेर रखा था। पास ही पीसीआर गश्त कर रही थी पुलिसकर्मियों को चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पीसीआर कर्मियों ने चौक की तरफ  जैसे ही जिप्सी मोड़ी तो बदमाश पुलिस को देखकर गाड़ी स्टार्ट करने लगे मगर तब तक पीसीआर भी उनके पास पहुंच गई, बदमाश चालक और कार को छोडक़र दूसरी दिशा की ओर भागने लगे इसी बीच पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को धर दबोचा।

Copyright @ 2019.