राष्ट्रीय (17/06/2015) 
वजन चढाने वाली लिफ्ट गिरी, कर्मचारी की मौत
-- परिजनों को पहले किया गया गुमराह 
-- सहयोगियों ने बताई सच्चाई  

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक फैक्ट्री कर्मचारी के ऊपर फैक्ट्री में वजन खीचने वाली लिफ्ट गिरने से उसकी मौत हो गई, इस लिफ्ट में वजन रखकर चेन से खींचकर फैक्ट्री की चौथी मंजिल तक पहुंचाया जाता था। जबकि कई अन्य कर्मचारी समय रहते हट गए जिस वजह से उनकी जान बच सकी। फिलहाल पुलिस मामले में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपक (20) के रूप में हुई है वह अपने पिता हरी सिंह, मां पिंकी और तीन भाइयों के साथ इ-57/ए-405, सुन्दर नगरी झुग्गियों में रहता था और झिलमिल में स्थित पीतल की टोंटी बनाने की फैक्ट्री में काम करता था फैक्ट्री में समान ऊपर ले जाने के लिए लोहे की एक लिफ्ट का प्रयोग किया जाता है जो फैक्ट्री के बाहरी हिस्से, गेट के ऊपर लगी हुई है। सोमवार रात करीब 8 बजे वह जब अन्य कर्मचारियों के साथ फैक्ट्री से बाहर निकला तो फैक्ट्री गेट के पास रूककर अपने साथियों से बात करने लगा, तभी अचानक फैक्ट्री की चौथी मंजिल से वजन लिफ्ट की चेन टूट गयी और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गयी जिसकी चपेट में दीपक आ गया और चपेट में आने की वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया और हादसे में उसकी गर्दन टूट गई, उसे उसके सहयोगी पास में स्थित ईएसआई अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता के अनुसार रात करीब 9.30 बजे फैक्ट्री के सुपरवाईजर का फ़ोन आया था उसने कहा था कि दीपक सीढ़ियों से गिर गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है, जब अस्पताल पहुंचे तब पता लगा कि उसकी मौत हो चुकी है। 
Copyright @ 2019.