राष्ट्रीय (16/06/2015) 
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का हुआ सुभारम्भ
सोमवार को यमुना नगर में भारत सरकार द्वार चलायी गयी एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभरम यमुना नगर के विधायक घनश्याम दास अरोरा के द्वार किया गया , इस योजना के द्वार देश के युवा वर्ग अपने भविष्य को अपने हाथों से  सँवारें सकते है , इस योजना के अंतर्गत देश के लाखो युवाओं को विभिन्न उधोगो से संबंधित स्किल ट्रेनिंग पाने का अवसर मिलेगा, जो उन्हें रोजगार पाने और अपना भविष्य संवारने में मदद करेगा ,

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके द्वारा युवाओ को रोजगार मिलेगा और मोदी जी का  मेक इन इंडिया  का जो सपना  है वह इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  के द्वारा साकार होगा, आज इस योजना में किसानो को बताया गया की वे अपने खेतो में गन्ने की पैदावार को किस तरीके से बढ़ा सकते है और किस तरीके से उन्नत किसम का गन्ना पैदा कर सकते है, यह योजना उन युवाओ के लिए है जो अपनी पढ़ई बीच में छोड़ चुके है, आज के दौर में स्किल का होना वहुत जरूरी है क्योकि कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है , इस  योजना के अंतर्गत जो युवा  जिस  फील्ड की ट्रेनिंग लेंगे उनको इस ट्रेनिंग का उस फील्ड में काफी लाभ होगा
Copyright @ 2019.