राष्ट्रीय (16/06/2015) 
हम सब धर्मो का आधार करते है- राम बिलास शर्मा
हरियाणा के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि वे सब धर्मों का समान रूप से आदर करते हैं और सिक्ख समाज के प्रति तो उनका सदैव लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मैं तो किसी शुभ कार्य के लिए अपने परिवार के साथ सबसे पहले स्वर्ण मंदिर जाकर मत्था टेकता हँू। उन्होंने कहा कि गत दिनों करनाल में योग बैठक के दौरान अगर उनकी टिप्पणी से किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो वे इसके लिए क्षमा मांगते हैं। 
शर्मा आज हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाए गए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। 
अतिथि अध्यापकों के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अतिथि अध्यापकों के प्रति सरकार की हमदर्दी है। कानूनी प्रक्रिया के तहत अब भी हम रास्ता निकाल रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एक बड़ा विभाग है। इसके अंतर्गत लगभग 15,000 से अधिक विद्यालय हैं और एक लाख के करीब कर्मचारी हैं। कर्मचारियों की सेवानिवृति नियमित प्रक्रिया है लेकिन इसके चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी व आने वाले समय में बड़े पैमाने पर अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। 
गीता के श्लोकों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए गठित कमेटी तथा राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद के अधिकारियों की निरन्तर बैठकें हो रही हैं और ग्रीष्म अवकाश के बाद चालू सत्र में इसे शामिल कर लिया जाएगा।
योग दिवस के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योग गुरु रामदेव ने 20 वर्षों की अपनी तपस्या तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को कहां पहुंचा दिया। विश्व के 47 मुस्लिम देशों सहित 177 देशों में योग का समर्थन किया है। योग एक प्रकृति है। योग व सूर्य नमस्कार कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं।
Copyright @ 2019.