राष्ट्रीय (16/06/2015) 
सरकार ने अपनी नितियों से आखिर हटा दिया अतिथि अध्यापकों को : बलवान
17 जून को फुंकेंगे शिक्षा मंत्री का पुतला
कैथल :- अतिथि अध्यापकों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक इंचार्ज बलवान ने की। बलवान ने मौके पर मौजूद अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार द्वारा र्सपलस की निति अपना कर अतिथि अध्यापकों को हटा दिया गया है। जोकि अतिथि अध्यापकों के साथ धोखा है। अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को कोसा । प्रदेश सरकार अतिथि अध्यापकों के खिलाफ काम कर रही है। और अपनी नितियों से हजारों की सख्यां में अतिथि अध्यापकों की रोजी-रोटी छीन रही हैं । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद सरकार के स्कूल अब खाली हो चूके है अब देखने ये है कि बैगर अतिथि अध्यापकों के स्कूल किस प्रकार चलते है।  इतने कम समय में सरकार इतने अध्यापक कहा से लाएगी। उन्होंने बताया जब स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो बच्चों को कौन पढ़ाएगा और बिना अध्यापकों के बच्चें स्कूल में क्या करने जाएंगे। ब्लॉक इंचार्ज ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पहले ही अध्यापकों का टोटा है और अब इनके चले जाने के बाद बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी कौन लेगा, यहीं हाल जिले के बाकि के स्कूलों का भी हैं। सरकार द्वारा हटाए जाने के फैसले के बाद 350 के लगभग अतिथि अध्यापक कैथल जिले में बेगर हो गए है। पाई ब्लॉक में लगभग 50 अतिथि अध्यापक है जोकि सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद अब दर-दर की ठौकरे खाने पर मजबूर हो गए है। अतिथि अध्यापकों ने कहा कि वे सरकार से अपना हक लेकर ही रहेंगे। जब तक सरकार अपने फैसले को नहीं बदलती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को कोसते हुए इंचार्ज ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को निकाल देने से सरकार की  समस्यां हल नहीं होगी बल्कि बढ़ जाएगी। क्योंकि सरकार के पास सरकारी स्कूल तो बहुत है लेकिन उन स्कूलों को चलाने के लिए अध्यापक नहीं है। आज यदि सरकारी स्कूलों में बच्चों के परिणाम अच्छे आ रहे है और परिजन अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढऩे के लिए भेज रहे है केवल अतिथि अध्यापकों की वजह ही यह सम्भव हो पाया है और आज सरकार ने उनको निकालने के फैला कर लिए है तो स्कूलों का क्या होगा और उनमें पढऩे वाले बच्चें कहा जाएगे। बलवान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार अपना फैसला नहीं बदली तो वे अपने जारी संघर्ष को होर तेज करेंगे और इसी के  अनुसार आने वाली 17 जून को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के घर का घेराव करेंगे और उनका पुतला फुंकेंगे। इस मौके पर अनेक अतिथि अध्यापक मौजूद रहे।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.