राष्ट्रीय (15/06/2015) 
20 रुपए में किराए पर मिलते हैं शनि महाराज

इंदौर। शनिवार के दिन ट्रैफिक सिग्नलों से लेकर दुकानों और घरों के बाहर बड़ी संख्या में शनि महाराज के नाम पर दान मांगने वाले आसानी से नजर आ जाते हैं। धार्मिक शहरों और उनके आसपास के शहरों में शनि महाराज के नाम पर पैसे व तेल मांगने वालों की संख्या कुछ ज्यादा ही होती है।

क्या आप जानते हैं कि हर शनिवार को इतने सारे शनि महाराज कैसे नजर आने लगते हैं। इंदौर में चाइल्ड लाइन की कार्रवाई ने शनि महाराज के नाम पर मांगने वाले 7 छोटे-छोटे बच्चों को पकड़ा तो उनसे मिली जानकारी ने हर शनिवार शनि महाराज के नाम पर हजारों रुपए कमाने वाले पूरे रैकेट के बारे में आंखें खोलने वाली जानकारी दी।

शनि महाराज के नाम पर डरा धमका कर लोगों से दान लेने वाले 7 बच्चों को चाइल्डलाइन ने पकड़ा। इनमें 5 लड़कियां भी शामिल है। ये लोग हर शनिवार को शनि का बर्तन और मूर्ति किराये पर लेकर शनि महाराज के नाम से दान लेते थे। लोगों को डराने के लिए इनके माता पिता बकायदा इन्हें सिखा पढ़ाकर तैयार करते थे। शनि महाराज का बर्तन व मूर्ति 20 रुपए किराए में मिलती थी, इससे होने वाली कमाई को इन बच्चों के माता-पिता रख लेते थे।शाम तक हर बच्चे के पास कम से कम दो सौ रुपए और आधा किलो तेल इकट्ठा हो जाता था जो इनके माता पिता ले लेते हैं। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका की यह बर्तन और मूर्ति कहां से किराए पर लाई जाती हैं।

चाइल्ड लाइन के समन्वयक अविनाश वर्मा ने बताया कि इन सबके माता पिता को पलासिया थाने बुलवाया गया। यहां इनको बच्चों से भिक्षावृत्ति ना करवाने के लिए समझाइश दी गई। बच्चों को सुधारगृह भेजा गया है जहां इनकी काउंसलिंग की जाएगी।

Copyright @ 2019.