राष्ट्रीय (15/06/2015) 
अधिकारिओ ने लगाई योग की क्लास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय तेजली खेल स्टेडियम में 21 जून को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 3000 प्रतिभागी एक साथ योगा करेंगे और योगा प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योग आसनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रात: 6 बजे से 8:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबन्धो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रविवार को इस कार्यक्रम में अधिकारिओ ने योग की क्लास लगाई जिला के अधिकारी, कर्मचारी, अध्यापकगण, पुलिस कर्मी, एनसीसी, एनएसएस, स्काऊटस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित विद्यालय के योग प्रशिक्षित विद्यार्थी भी शामिल हुए । उपायुक्त एस एस फुलिया नेबताया कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है।उपायुक्त ने बताया कि 21 जून अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस विश्व के सभी देशों में मनाया जा रहा है। 
उपायुक्त ने कहा कि आज की भाग दौड़ और तनाव की जिंदगी में योगा रामबाण की तरह कार्य करता है। 
Copyright @ 2019.