राष्ट्रीय (15/06/2015) 
सामूहिक कला प्रदर्शनी में 17 कलाकारों की कलाकृतियाँ एवं मूर्तियाँ प्रदर्शित
सामूहिक कला प्रदर्शनी में 17 कलाकारों की कलाकृतियाँ एवं मूर्तियाँ प्रदर्शित कि गयीं हे . इस प्रदर्शनी में विभिन्न नगरों के कलाकारों ने भाग लिया .
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 जून 2015 को पदमश्री राम वी सुतार द्वारा संपन्न हुआ, यह प्रदर्शनी 16 जून 2015 तक चलेगी . इस प्रदर्शनी में 45 कलाकृतियों के साथ 5 मूर्तियाँ प्रदर्शित कि गयीं है . 
 कलाकारों द्वारा कलाकृतियों पर प्रकाश -
इस प्रदर्शनी में मुज्जफरनगर से आये विमल कुमार, चान्द्वीर, एवं रुचिन शर्मा की कलाकृतियाँ प्रस्तुत की गयी है,विमल कुमार ने अपने चित्रों में अपनी आन्तरिक अभिव्यक्ति अपनी पेंटिंग के माध्यम से दिखाई है .चंद्रवीर जी अपनी कलाकृति में समाज और मनुष्य के बीच चल रहे ताने बाने को दिखाया है . 
इस प्रदर्शनी में आये कुछ जम्मू के कलाकार साक्षी गुप्ता द्वारा बनायीं गयी कलाकृतियों  में वास्तविकता को यथार्थता से प्रदर्शित किया है, जम्मू के ही कलाकार माही एवं गौरव कपूर ने प्रकृति और जीव जंतुओं को चित्रित किया है .जम्मू के एक अन्य कलाकार अंकित ने अपने कनवास में अद्भुत रंग संयोजन किया है . इसके अतिरिक्त दिल्ली के कलाकार जैसे कि आयशा शाहबाज़ खान ने मानव आकृतियों को कागज पर मनोरम तरीके से उकेरा है . ग्वालियर से आये कलाकार डॉ संजय धावले ने अपनी कृति में साधू महात्माओं के जीवन पर प्रकाश डाला है . अन्य कलाकार जैसे नॉएडा के अमित कुमार , इलाहाबाद के आशुतोष , गुजरात के देव श्रीमाली , ग्वालियर से रजत सक्सेना की कलाक्रतियां भी प्रदर्शित कि गयी है .
Copyright @ 2019.