राष्ट्रीय (13/06/2015) 
हरियाणा में यत्रियो की सुविधा के लिए चलेंगी 600 नई बसे
हरियाणा सरकार ने यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए 600 नई बसों को खरीदने का फैसला किया है। इससे हरियाणा सरकार के बेड़े में बसों की संख्या बढक़र 4600 हो जाएगी। इसके अलावा राज्य में हरियाणा रोडवेज के विभिन्न डिपो पर 76 वॉटर कूलर और रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सिस्टम स्थापित किये जाएंगें।
यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन परियोजनाओं के लिए मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि इन नई बसों में से 300 बसें (भारत स्टेज) बी एस-4 के उत्सर्जन मानदंडों की जबकि इतनी ही बसें बी एस-3 उत्सर्जन मानदंडों की हैं। बीएस उत्सर्जन मानदंड गाड़ी में प्रदूषण स्तर को नीचे लाने में मदद करता है। मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग ने वर्ष 2015-16 के अंत तक बसों की संख्या में वृद्घि कर  5000 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
Copyright @ 2019.