राष्ट्रीय (13/06/2015) 
वोट को आधार कार्ड से जोड़ने में रूचि ना लेने वाले के खिलाफ होगा केस दर्ज

कैथल- जो बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वोट को आधार कार्ड से जोडऩे के काम में रूचि नही लेंगे, उनके खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज किए जाएंगे। ऐसे लापरवाह लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

ये आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के.मकरंद पांडुरंग ने आज अपने कैंप कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारियों, सुपरवाईजरों की बैठक में मतदाता सूची के साथ आधार कार्ड लिंक करने के काम की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिला में जो बूथ लेवल अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे, प्रशासन की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के साथ आधार कार्ड को जोडऩा निर्वाचन आयोग की तरफ से जरूरी हिदायतों में शामिल है। इस कार्य में प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी हर मतदाता से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करके उनके वोटर कार्ड नंबर व आधार कार्ड नंबर संबंधित दस्तावेज एकत्रित करें तथा अगले 10 दिन के अंदर लिंक करने के प्रतिशत को 60 प्रतिशत तक हासिल करें। 

उन्होंने कहा कि आईसीडीएस की कार्यक्रम अधिकारी, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी स्कूलों में अध्यापकों और छात्रों के आधार नंबर लिंक करवाएं। इसी प्रकार सिविल सर्जन अपने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के आधार नंबर लिंक करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक मतदाता सूची के साथ आधार कार्ड नंबर लिंक करने का प्रतिशत मात्र 27 प्रतिशत है, जबकि 93 प्रतिशत लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। इन सभी आधार कार्ड को मतदाता सूची के साथ लिंक करके हम एक मतदाता के दो जगह नाम होने के फर्जीवाड़े को खत्म करने में सफल होंगे। उन्होंने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के माध्यम से इस अभियान को सभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जोडऩे के अभियान को और ज्यादा जोर देकर चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने चुनाव विभाग से कहा कि प्रत्येक मतदाता तक इस संदेश को पहुंंचाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएं, जिसमें जिला में फ्लैक्स लगाने के साथ-साथ पैम्फलेट के माध्यम से हर घर तक यह संदेश पहुंचाएं। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार, एसडीएम गुहला बीर सिंह कालीरमण, चुनाव नायब तहसीलदार हीरा लाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजकुमार अग्रवाल

Copyright @ 2019.