राष्ट्रीय (13/06/2015) 
165.20 करोड़ रुपये की लागत जेवियर लेबर रिलेशंस संस्थान होगा स्थापित
प्रदेश के जिला झज्जर के गांव औरंगपुर और दादरी-टो में 165.20 करोड़ रुपये की लागत से 21 एकड़ भूमि पर जेवियर लेबर रिलेशंस संस्थान के नाम से एक प्रंबंधन संस्थान  स्थापित किया जाएगा। 
आज यहां यह जानकारी देते हुए हरियाणा नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रवक्ता ने कहा की  एक्स.एल.आर.आई, जमशेदपुर ने झज्जर में अपना कैंपस स्थापित करने के लिए राज्य सरकार से उक्त भूमि के लिए सी.एल.यू का आग्रह किया था, जिसकी अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया की एक्स.एल.आर.आई, जमशेदपुर ने अपने दिल्ली कैंपस को जिला झज्जर के गांव औरंगपुर और दादरी- टो में बनाने के लिए आवेदन किया था, जिससे पूरे भारत के और विशेषकर कॉरपोरेट जगत, दिल्ली और हरियाणा के छात्रों को प्रबंधन केंद्रित जरूरतों के लिए ज्ञान गंतव्य उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा की एक्स.एल.आर.आई, झज्जर का प्रबंधन में पूर्णकालिक आवासीय कार्यक्रम के साथ-साथ कार्यारत प्रबंधकों के लिए अंशकालिक कार्यक्रम भी उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव है। संस्थान का झज्जर परिसर में कम्पनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रबंधन विकास में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का प्रस्ताव भी है।
उन्होंने बताया की नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा इस विषय में प्रयोजन पत्र 9 जून, 2015 को जारी कर दिया गया है।
एक्स.एल.आर.आई की स्थापना देश की प्रथम नियोजित स्टील सिटी जमशेदपुर में सोसाइटी ऑफ जिज़स ने वर्ष 1949 में की थी । एक्स.एल.आर.आई द्वारा जमशेदपुर और दुबई में प्र्रबंधन कार्यक्रमों के साथ - साथ विभिन्न एक वर्षीय उपगृह कार्यक्रम (अंशकालिक) चलाए जा रहे है । एक्स.एल.आर.आई , जमशेदपुर का भारत में बी-स्कूलों में तीसरास्थान  है । 
Copyright @ 2019.