राष्ट्रीय (13/06/2015) 
हरियाणा योगमय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला

कैथल-जिला प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सिलसिले में आज स्थानीय जाट कालेज मैदान तथा नई पुलिस लाईन मैदान में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया। स्थानीय जाट कालेज मैदान में अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के अतिरिक्त भारी संख्या में महिलाओं व छात्राओं ने इस शिविर में योग के आसन और प्राणायाम का अभ्यास किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसडीएम आरके सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले हम योग के साथ-साथ लडक़ा-लडक़ी में भेदभाव की भावना को त्यागे तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाकर तथा 177 देशों का समर्थन हासिल कर योग को दुनिया भर में अलग स्थान दिलवाया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश को योगमय बनाने के लिए जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया है। योग एक ऐसी विधा है, जिससे शरीर सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्त रहता है। 

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी रामचरण तथा पतंजलि योग पीठ के प्रभारी हरि ओम ने आज जाट कालेज के मैदान में योग शिविर की शुरूआत ओउ्म के जाप से की। उन्होंने गर्दन के व्यायाम, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ आसन, वृक्ष आसन, पादहस्त आसन, अर्ध चक्कर, त्रिकोण, भद्रासन, वज्र आसन, अर्ध उष्टासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतू बंधासन, पवन मुक्तासन, स्वासन तथा प्राणायम में कपालभाती, लोम विलोम, भ्रामरी और ध्यान का अभ्यास किया। स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों के लिए अलग से योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने इस शिविर में जवानों को योग और प्राणायाम के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति की सोच सकारात्मक बनती है। जाट कालेज शिविर में पतंजलि योग पीठ के पदाधिकारियों ने सभी साधकों को यह संकल्प भी दिलवाया कि हम हमेशा लोगोंं को शांति, सद्मार्ग और देश भक्ति का रास्ता दिखाएंगे। इस अवसर पर नगराधीश नवीन आहूजा, उपाध्यक्ष अशोक मित्तल, राजेश खुरानिया, बच्चन सिंह आर्य, रणबीर सिंह, जयभगवान चीका, चरणदास, गुरमीत सिंह, मंडल प्रभारी महावीर आर्य तथा प्रशासन व पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस लाईन में योगा का अभ्यास पतंजलि योग पीठ की जिला महामंत्री अमर राविश, टेक चंद सैनी, श्याम लाल, जितेंद्र ढुल व सुबे सिंह की देखरेख में करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। 

राजकुमार अग्रवाल

Copyright @ 2019.