राष्ट्रीय (13/06/2015) 
भारतीय रिजर्व बैंक चण्डीगढ़ द्वारा सुक्ष्म लघु एवं उध्यम उद्योग पर बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक चण्डीगढ़ द्वारा होटल सफायर में एक सुक्ष्म लघु एवं उध्यम उद्योग town hall मीट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशिका रश्मी फौजदार ने की। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को जानने के लिए देशभर में टाऊन हाल कार्यक्रम का आयोजन करते हैं ताकि इस विषय पर पॉलिसी बनाने के लिए जानकारी इक्टठी हो सके। उन्होंने कहा कि अगर आपको बैंक से कोई असुविधा है तो आप दिल्ली में बैंक लोकपाल है आप इसमें जा सकते है 
क्षेत्रीय निदेशिका रस्मी फौजदार ने कार्यक्रम में कहा कि सुक्ष्म लघु एवं उद्यमियों की समस्याओं को जानने के लिए देशभर में टाऊन हाल कार्यक्रम का आयोजन करते हैं ताकि इस विषय पर पॉलिसी बनाने के लिए जानकारी इक्टठी हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चौथी मीटिंग का आयोजन यमुनानगर में किया जा रहा है और आने वाले समय में और अधिक मीटिंगों का आयोजन किया जाएगा।  कार्यक्रम में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि सुक्ष्म लघु एवं उध्यम में कारपोरेट सैक्टर में ब्याज दरें अधिक है और ऋण लेते समय काफी दस्तावेज देने पड़ते हैं जिनका सरलीकरण करना बहुत जरूरी है। उद्यमियों ने कहा कि बैंकों को ऋण देते समय सिक्योरिटी में पारदर्शिता बरतनी चाहिए। 
    क्षेत्रीय निदेशिका ने उद्यमियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और बैंकों को निर्देश दिया कि वे उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें।  जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रबंधक वीपी सरीन ने सभी बैंकों की ओर से आश्वासन दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का यथासंभव समाधान कर अधिक से अधिक ऋण प्रदान किया जाएगा।
परवीन मौदगिल 
Copyright @ 2019.