राष्ट्रीय (13/06/2015) 
सहकारिता मंत्री पर लगे उगाही के आरोप पर बोले पूर्व बिजली मंत्री
पहले सरकार निष्पक्षता से कराए इस मामले की जांच: कैप्टन अजय यादव
कहा; पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक काम करें चौ. भूपेन्द्र हुड्डा
धीरे-धीरे खत्म हो रहा है इनैलो पार्टी का अस्तित्व

रेवाड़ी। सहकारिता मंत्री बिक्रम यादव के साले पर 15 लाख रूपए महीना उगाही के आरोप पर पूर्व बिजली मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के दिगगज नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहले आरोपी की निष्पक्षता से जांच कराए और उसके बाद इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष अलग-अलग ढंग से काम कर रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर जहां पार्टी की विचारधारा व नीतियों को लेकर काम कर रहे हैं, वहीं हुड्डा वैसे ही लोगों के बीच जा रहे हैं। उन्होंने हुड्डा को एक तरह से नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक काम होना चाहिए। हाल ही में जो भीमराव अंबेडकर समिति बनाई है उसमें सभी कांग्रेेसी मिलकर काम करेंगे। 
दो दिन पूर्व इनैलो नेता अभय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोकदल के पास अब है ही क्या। पार्टी के शीर्ष नेता सलाखों के पीछे हैं। अस्तित्व की लड़ाई तो वे खुद लड़ रहे हैं। अगर प्रदेश के आम आदमी से पूछा जाए कि मुख्य विपक्षी दल कौन है तो लोग कांग्रेस ही बताएंगे। धरे-धीरे अब इनैलो का तो अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
पूर्ववत्र्ती सरकार में हुए केबल घोटाले पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में ना तो वे बिजली मंत्री थे। जब वे मंत्री बने तो उन्होंने जरूर इस घोटाले की जांच के आदेश दिए थे। बिजली मंत्री तो विभाग में छोटा सा तबादला तक नहीं कर सकता। इस मामले में निगम के एमडी व चेयरमैन को कार्यवाही करनी चाहिए थी। मैनें तो आवाज भी उठाई थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज भाजपा सत्ता में है वह चाहे तो इसकी जांच करा सकते हैं।
हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व रेवाड़ी में हुई मुख्यमंत्री की रैली में स्थानीय विधायक ने इस घेटाले की जांच कराने की मांग की थी।
Copyright @ 2019.