राष्ट्रीय (13/06/2015) 
स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिता: राव नरबीर
कहा; रेवाड़ी में जल्द ही लगेंगे पेयजल के दो बड़े पेयजल प्रोजैक्ट
जनस्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
रेवाड़ी। जनस्वास्थ एवं लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधायें एवं पेयजल उपलब्ध करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने माना कि रेवाड़ी जिले के करीब 80 गांवों में जहां पेयजल का संकट है वहां प्राथमिकता के आधार पर ट्यूबवैल लगाये जाएंगे। वे आज रेवाड़ी के बाल भवन में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। बैठक के दौरान कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें अधिकांश परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
उन्होंने अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि लोगों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल की किल्लत को देखते हुए जल्द ही रेवाड़ी में दो बड़े प्रोजेक्ट लगाये जायेंगे, ताकि अहीरवाल से पेयजल संकट खत्म हो  सके। 
Copyright @ 2019.