राष्ट्रीय (13/06/2015) 
दिल्ली के श्रिनिवासपुरी पुलिस चौकी में किया गया योग शिविर का आयोजन
योग में कुछ तो बात है जिसकी वजह से पूरा विश्व इसकी ताकत को मानने लगा है । 21 जून को योगा दिवस मनाने की तैयारी पुरे जोरशोर से हैं। इस तैयारी में दिल्ली पुलिस नें भी अपनी भागिदारी जताते हुए दिल्ली के श्रिनिवासपुरी पुलिस चौकी में योग शिविर का आयोजन किया । जहाँ महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों नें योग किया।
दिल्ली पुलिस के इस थानें का प्रांगण आज एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तरह योगा शिविर में तब्दील हो गया है। पुलिस की ड्यूटी जिस प्रकार होती है उसमें शरीर और मानसिक फिटनेंस काफी जरुरी है। योगा एक ऐसा उपाए है जिससे ये दोनों फायदे हैं । श्रिनिवासपुरी के चौकी में इस योगा शिविर के दौरान दिल्ली पुलिस के महिला और पुरुष जवानों नें इस शिविर में हिस्सा लिया। एक्सपर्ट के साथ योगा सीखने के दौरान पुलिस वालों नें माना कि जिस प्रकार से उनकी ड्यूटी होती है उसके लिए योग काफी जरुरी है। इन लोगों नें ये प्रण लिया कि काम में चाहे जितनी भी व्यस्तता रहे ये लोग योग के लिए टाईम जरुर निकालेंगे।
भारत सरकार नें योग की योग्यता पुरे विश्व में बताई है। साथ हीं साथ 21 जून को ईण्डिया गेट के पास इस दिवस को मनानें की तैयारी पुरे भारत में हो रही है। लिहाजा दिल्ली पुलिस का ये प्रयास काफी सराहनीय है। इस कैंप में योगा के एक्सपर्ट नें बताया की योगा से ना सिर्फ शारीरिक - मानसिक फायदा होता है बल्कि इससे एक आनन्द का अनुभव होता है। दिन भर काम के बाद जब थकान होती है।
अगर आप योग करते हैं तो उससे भी शान्ती मिलेगी। 21 जून को योगा दिवस मनाने को लेकर एक्सपर्ट भी काफी खुश हैं।
Copyright @ 2019.