राष्ट्रीय (12/06/2015) 
दवाइयों की सूची व जानकारी के लिए जल्द होगा साफ्टवेयर विकसित
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जल्द ही एक ऐसा साफ्टवेयर विकसित किया जाएगा जिसमें दवाईयों की पूरी सूची के साथ उनकी उपलब्धता के बारे में पूर्ण जानकारी होगी। इस व्यवस्था से दवाईयों की खरीद व्यवस्था में सुधार होगा और दवाईयों की समाप्ति तिथि से पहले इस्तेमाल करने में सहायता मिलेगी। 
यह जानकारी आज विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर से प्रत्येक दवाईयों की उपलब्धता व गोदामों में इनकी मात्रा के बारे जानकारी भी मिलेगी। इससे केवल उन्हीं दवाईयों को ही खरीदा जाएगा जिनकी स्वास्थ्य विभाग में जरूरत होगी। 
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पताल में निर्माण कार्य करवाने के समय अस्पतालों के लिए निर्धारित राष्ट्रीय बोर्ड के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अस्पतालों के जीर्णोधार व अन्य विस्तार कार्यों में भी इन नियमों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन दिये गए हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबन्ध आधार भर्ती की जाएगी। 
विज ने कहा कि मैगी के नमूने पीजीआई चंडीगढ़ की प्रयोगशाला में भेजे गए थे परन्तु शीशे व एमसीजी के स्तर को लोगों के स्वास्थ्य के अनुरूप सही नहीं पाया गया है। 10 प्रतिशत नमूनों को पुन: अन्य प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। 
Copyright @ 2019.