राष्ट्रीय (12/06/2015) 
परमाणु हथियार शब-ए-बारात के लिए नहीं बने: मुशर्रफ

नई दिल्ली । म्यांमार में घुसकर भारतीय सेना द्वारा आतंकी संगठनों को सबक सिखाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान को उकसाने और भारत को भड़काने वाला बयान दिया है। म्यांमार में भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान और भारत की ओर से चल रही जुबानी जंग में मुशर्रफ भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक पाकिस्तान टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा, 'क्या पाकिस्तान ने परमाणु बम शब-ए-बारात जैसे मौकों के लिए बनाए हैं।'

उन्होंने कहा, हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं लेकिन अगर हमारे अस्तित्व पर आंच आएगी तो पाकिस्तान ने परमाणु हथियार क्यों बनाए हैं, वे किस दिन काम आएंगे। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख ने भारत पर पाकि स्तान को दबाने का और अस्थिर करने के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाया है।

म्यांमार में सैन्य ऑपरेशन के बाद भारत सरकार के मंत्रियों ने इशारों में बयान दिया कि पाकिस्तान अपनी सीमा में आतंकी गतिविधियां नहीं रोकता है तो अगला नबंर उसका भी हो सकता है। इससे पहले भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, भारत के इस नए रूप से जो लोग डर रहें उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

भारतीय सेना के 'ऑपरेशन फतह' पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को बधाई दी थी और कहा था कि इससे आतंकियों को पनाह देने वाले पड़ोसियों को भी संदेश जाएगा। राठौड़ के अलावा भारत सरकार के दूसरे मंत्रियों ने भी इस ऑपरेशन पर बयान दिए थे।

Copyright @ 2019.