राष्ट्रीय (11/06/2015) 
साइबर क्राइम सैल ने 13 मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

गुड़गांव पुलिस के साइबर क्राइम सैल ने मुम्बई निवासी हिमांशु भट्ट उर्फ हिमांसू राजेन्द्र भट्ट को गिरफ्तार किया है। हिमांशु भट्ट सीबीआई, मुम्बई पुलिस, चेन्नई पुलिस और कलकता पुलिस द्वारा 13 मामलों में वांछित था, जिनमें से तीन मामले सीबीआई के पास दर्ज थे।

हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुड़गांव स्थित मैसर्ज ईलाइट आईटी सोल्यूशन ने गुडगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि हिमांशु ने चालाकी द्वारा उक्त कम्पनी को साढे तीन करोड रुपये का लोन दिलाने का आश्वासन देकर 40 लाख रुपये ठग लिए थे। लेकिन काफी समय तक लोन न मिलने पर कम्पनी द्वारा गुडगांव पुलिस को उनके साथ हुई इस ठगी की सूचना दी गई। ठगी का मामला पाए जाने पर मु.न. 876 दिनांक 15.11.2014 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.स व 66सी और 66डी आईटी अधिनियम के तहत थाना सदर गुडगांव में मामला दर्ज कर तफतीश शुरू की गई। इस मामले की जांच साईबर क्त्राईम यूनिट गुडगांव के निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम को सौंपी गई।

इस जांच से ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी अभी भी मुम्बई में ही रहकर ठगी कर रहा था। 5 जून, 2015 को मुम्बई मे टीम को जानकारी मिली कि आरोपी गोरेगांव (मुम्बई) में स्थित ओजोन जिम में व्यायाम कर रहा है। पुलिस टीम ने वहां घेराबन्दी कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस की गिरफत से बचने के लिए वहां से पैदल ही भाग लिया। पुलिस टीम ने लगभग 1.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार किया।पूछताछ करने पर कई रोचक व सनसनीखेज जानकारियां मिली। गुड़गांव पुलिस को पता चला कि आरोपी मुम्बई में विलासितापूर्ण जीवन जीने का आदि है तथा मुम्बई के गोरेगांव में पॉश सोसाइटी जिसमें उद्योग व फिल्म जगत के जाने माने लोग रहते है, का निवासी है। आरोपी हाई प्रोफाईल क्लब, जिम, होटल आदि में लगातार आता जाता है और इन्ही स्थानों पर लोगो से मेलजोल करके उनके साथ ठगी करता है। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी अक्सर सिंगापुर, मलेशिया, इग्लैण्ड, दुबई, अमेरिका, यूरोप आदि देशों में यात्रा करता है तथा जिन लोगो के साथ इसने अब तक ठगी की है उनमें से ज्यादातर उसे हवाई यात्रा के दौरान जहाज में व विदेश में मिले है और इसके जाल में फंसकर इसकी ठगी का शिकार बने है।

आरोपी की उम्र लगभग 55 साल है। यह शादीशुदा है तथा इसके दो बच्चे है। यह पिछले 30 साल से ठगी की वारदातों को अन्जाम दे रहा है। पूछताछ में यह भी पता चला कि काफी ऐसे मामले भी है जिनमें लोगो द्वारा पुलिस में उनके साथ ठगी होने के केस भी दर्ज नहीं कराए है तथा अपने स्तर पर ही रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि आरोपी एक वाक् कुशल व्यक्ति है और इसे मुम्बई के सबसे बडे नटवर लाल की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। गुडगांव पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए इस मामले में भी यह शिकायतकर्ता से शिकायतकर्ता की पुत्र वधु के माध्यम से सम्पर्क में आया और उसे ठगी का शिकार बना दिया। आरोपी फर्जी दस्तावेज जैसे क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड जैसे झूठे दस्तावेज आदि बनाने में माहिर है और जरूरत के अनुसार फर्जी कागजात बनाकर लोगो से ठगी करता है। यह लोगों को झूठ बोलकर व मैडिकल कालेज व इंजिनियरिंग कालेज आदि में दाखिले के नाम पर झूठे वायदे करके लोगो को ठगता रहा है। फिल्म जगत में भी इसकी गहरी पैढ है तथा इसके पास से बरामद दस्तावेजो से ज्ञात हुआ है कि बालीवुड की एक फिल्म के लिए बतौर सह प्रोडयूसर भी इसने एमओयू साइन किया था।

सीबीआई के पास इसके विरूद्ध कुल तीन मुकदमें दर्ज है जिनमें यह एक वांछित अपराधी है। एक मामले में इसने 7.5 करोड रुपये का बैंक आफ बडौदा से फर्जी कागजात से लोन करा लिया था। मुम्बई और चैन्नई पुलिस द्वारा ठगी के मामले में इसका भाई व पत्नि भी गिरफतार हो चुके है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 2 लाख रुपये भी बरामद हुए है। इसके द्वारा किए गए अन्य कारनामों के बारे में इससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Copyright @ 2019.