राष्ट्रीय (11/06/2015) 
लेह लद्दाख जाने वाले तीर्थयात्रियों को पहली बार 50 प्रतिशत की छूट
हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार ने सिन्धु दर्शन उत्सव पर लेह लद्दाख जाने वाले तीर्थयात्रियों को पहली बार 50 प्रतिशत की छूट उपलब्ध करवाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है।
आज यहां जारी एक वक्तव्य में शर्मा ने कहा कि पर्यटन विभाग इस कड़ी में 50 तीर्थयात्रियों को प्रायोजित भी करेगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा केवल हरियाणा अधिवासी तीर्थयात्रियों को उपलब्ध होगी और इस वर्ष 23 जून से 26 जून तक उन्नीसवां सिन्धु दर्शन उत्सव का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन व संस्थान भी तीर्थयात्रियों को प्रायोजित कर इसका लाभ ले सकते हैं। यह छूट अधिकतम 10000 रुपये तक ही होगी।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर्यटन सर्किट का विकास कर रही है इसके तहत यमुनानगर व मोरनी की शिवालिक पहाडिय़ों से लेकर महेन्द्रगढ़ के माधवगढ़ किले व अरावली पर्वत श्रंखला के ढोसी पहाड़ को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
Copyright @ 2019.