राष्ट्रीय (11/06/2015) 
गऊशाला में मिल्क डिस्पैंसिंग यूनिट एवं मिल्क पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन
उत्तरी दिल्ली के महापौर, रविंद्र गुप्ता ने किशनगंज के गऊशाला में स्वचालित मिल्क डिस्पैंसिंग यूनिट एवं मिल्क पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया, दिल्ली की 150 साल पुरानी गऊशाला लगभग 2000 गायों को भोजन व रहने का स्थान उपलब्ध करा रही है। इसके अतिरिक्त  स्वास्थ्य सम्बंधी ज़रूरतों का ध्यान रख रही है तथा गायों के लिए गऊशाला के प्रांगाण में ही एक अस्पताल बनाया गया है। उन्होंने बताया, गऊशाला में बहुत सारी गायें होने की वजह से स्वचालित मिल्क डिस्पैंसिंग यूनिट एवं मिल्क पैकेजिंग यूनिट लगाने की आवश्यकता थी।
इस अवसर पर दिल्ली पिंजरापोल सोसायटी (मान्यता प्राप्त) गौसदन (गऊशाला) के ट्रस्टी प्रकाश बाराथी, ओम् प्रकाश सरफ़,  ब्रिज किशोर बंसल,  अशोक मित्तल, प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.