राष्ट्रीय (11/06/2015) 
कचरा बीनने वालों को मोदी सरकार से मिलेगा इनाम

मुंबई । नरेंद्र मोदी सरकार कचरा बीनने वालों को प्रोत्साहन देने की पहल शुरू करने जा रही है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि सरकार अगले साल से कचरा बीनने वालों को सम्मानित करेगी।

जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि कूड़ा-कचरा बीनने वाले समाज का अभिन्न अंग हैं; वह हमारे बीच फैले कचरे को तय स्थान तक ले जाते हैं, जिससे हम हमारे बीच स्वच्छता और स्वास्थ्य का निर्वहन कर पाते हैं।

जावड़ेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी सरकार की एक साल में उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कचरा बीनने वालों को इनाम के साथ-साथ उनके बेहतर रहन-सहन, स्वास्थ्य पर भी सरकार ध्यान देगी।

नारिमन पॉइंट से कांदिवली तक 35 किमी कोस्टल प्रॉजेक्ट को लेकर जावड़ेकर ने कहा कि यहां किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी, यह जोन सिर्फ जनता के लिए रहेगा। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने नर्सरी प्रोग्राम के तहत नए स्कूल खोलने की योजनाओं पर भी चर्चा की।

Copyright @ 2019.