राष्ट्रीय (11/06/2015) 
तत्काल टिकट बुक कराने वाले जरूर दें ध्यान

नई दिल्ली । अगर आप एक जुलाई से तत्काल टिकट बुक या कैंसल करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलाव और रद्द करने पर रिफंड मनी देने का फैसला किया है।

आप अगर तत्काल टिकट रद्द करते हैं तो अब से आपको 50 फीसदी पैसा वापस मिला करेगा। अभी तक तत्काल टिकट कैंसल करने पर पैसा वापस नहीं मिलता था। इसी तरह से रेलवे ने तत्काल टिकट के बुकिंग टाइम में भी बदलाव किया है। सुबह 10 से 11 बजे तक अब सिर्फ एसी क्लास की सीटें ही बुक हुआ करेंगी। स्लीपर क्लास और नॉन एसी कोच की सीटें 11 से 12 बजे के बीच हुआ करेंगी। यह नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू होगी।

बुकिंग पहले की तरह ही रेलवे रिजर्वेशन के काउंटर और आईआरसीटीसी के वेबसाइट से जारी रहेगी। बस अब सुबह 10 बजे से एसी कोच की सीटों की ही बुकिंग हुआ करेगी।

रेलवे ने इसी तरह तत्काल स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी घोषणा की है। इस ट्रेन में सफर करना थोड़ा महंगा होगा। व्यस्त रूटों पर यह ट्रेनें चलाई जाएंगी और टिकट बुकिंग 10 से 60 दिन पहले ही हुआ करेगी। 

Copyright @ 2019.