राष्ट्रीय (10/06/2015) 
कोर्ट के आदेश के बाद, दिनदहाड़े हो रहा है माइनिग का धंदा
हरियाणा में भले ही कोर्ट के आदेश के बाद माइनिग बैन हो लेकिन यमुनानगर में यह चाह कर भी रोकी नही जा रही हालाकि कुछ समय पहले तो महज रात को ही अवैध माइनिग का धंधा फल फूल रहा था लेकिन अब इस माफिया के हौसले इतने बुलंध हो गए है कि यह धंधा दिन में ही फल फूल रहा है और ऐसे में माइनिग अधिकारी भी इस पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे है
एक अवैध माइनिग जिस को लेकर कोर्ट के आदेश तो सख्त है लेकिन उसके बावजूद भी यमुनानगर में अवैध माइनिग रूकने का नाम नही ले रहा जबकि कुछ समय पहले जब प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो माइनिग पर काफी हद तक बैन लग गया था लेकिन उसके जब प्रशासन का रवैया थोडा ढीला हुआ तो अब यह धंधा दिन में ही होने लग गया हम लोगो ने ऐसे ही कई स्थानों पर जब अवैध माइनिग होते देखी तो हमने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया कुछ स्थानों पर तो माफिया हमारी गाडी को देखते ही रफूचक्र हो गए जबकि कुछ स्थानों पर तो हालात ऐसे थे कि माइनिग माफिया बिना किसी संकोच के ही अपने काम में लगे रहे गौरतलब है कि यमुनानगर के बेगमपुर में यहा एक तरफ हाईडल है तो वही दूसरी तरफ माफिया ने 30 फिट से ज्यादा जमीन खोद दी है जमीन में से पत्थर निकालने के लिए बिना किसी डर के ही यहा अवैध माइनिग का धंधा बडे ही जोर शोर से हो रहा है
सरकार के आदेश है कि अगर जमीन भी खोदनी है तो वह ज्यादा से ज्यादा चार फिट लेकिन यहा तो 30 फिट आम खुदाई हो रही है जबकि दूसरी तरफ यमुना नहर पर हाईडल बना हुआ है हमारे कैमरों को चलते देख यहा से जेसीबी वह टै्रक्टर ट्रालियों को भर रहे थे वह वहा से फरार होने लगे लेकिन तभी उन्होंने देखा कि गांव के कुछ लोग जो अपने खेतों में लेवल कर रहे थे उन्होंने इन जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकने के लिए बीच रास्ते में ही मिटटी फेंकनी शुरू कर दी जबकि यह लोग दूसरे रास्ते से अपनी गाडी को लेकर फरार हो गए पर हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि हमने जब इस बाबत माइनिग अधिकारी से बात की तो उन्होंने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा कि वहा तो जमीन की लेवलिंग हो रही है और जब हमे सूचना मिली तो हमने अपने अधिकारी को मौके पर भेजा तो उन्होंने वहा जांच कर ली लेकिन क्या हमारे कैमरे झूठ बोल रहे है जिनमें सच को कैद कर लिया लेकिन जब माइनिग माफिया के वहा से भागने की बात कही तो वह जवाब भी माइनिग अधिकारी दे रहे है उनका कहना है  कि वह डर के कारण ही वहा से भागे है कही न कही यह अधिकारी भी उन्ही का पक्ष करते हुए नजर आए जबकि हक्कित क्या है यह तो मौके पर ही जाकर पता चलता है लेकिन स्वाल यह उठता है कि अगर वह लेवल कर ही रहे थे तो जमीन इतनी कैसे खुद गई और यहा भी ट्रैक्टर ट्रालियों में पत्थर ही क्यों भरे हुए थे
Copyright @ 2019.