राष्ट्रीय (10/06/2015) 
फाइनेंसर के दबाव के चलते युवक ने की खुदखुशी
गांव के खेल मैदान में फंदे से लटककर दी जान
7 माह पहले रिलायंस कंपनी से फाइनेंस कराई थी पिकअप
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मूसेपुर गांव की घटना
रेवाड़ी। लगातार फाइनेंसरों के दबाव के चलते मंगलवार को रेवाड़ी जिले के गां मूसेपुर के एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। युवक का कसूर मात्र इतना था कि वह बेरोजगार था और उसने रेवाड़ी से फाइनेंस पर एक पिकअप गाड़ी फाइनेंस कराई थी। कुछ दिनों बाद जब उसकी किस्ते टूटने लगी तो उस पर फाइनेंसरों का दबाव बढऩे लगा और यह दबाव इतना था कि उसने दुनिया छोडऩा ही मुनासिफ समझ लिया।
जी हां, हम बात कर रहे हैं 35 वर्षीय विजयपाल की। विजयपाल के तीन छोटे-छोटे बच्चों का हंसता खेलता एक परिवार था। घर की आमदनी को बढ़ाने के लिए उसने रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित रिलायंस फाइनेंस कंपनी से 7 माह पूर्व एक पिकअप गाड़ी फाइनेंस कराई। कुछ दिनों बाद ही गाड़ी की किस्ते टूटनी शुरू हुई तो उस पर फाइनेंसरों का दबाव बढ़ाने लगा। खामियों के चलते कुछ दिन पहले सेल टैक्स विभाग ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया था। जैसे-तैसे उसने सेल टैक्स विभाग का बकाया चुका दिया तो फाइनेंसरों का दबाव बढऩे लगा और अपने आपको चारों ओर से असहाय समझते हुए विजयपाल ने गांव के ही खेल मैदान में फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया दिया है। बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही है, लेकिन देखना यह होगा कि फाइनेंसर पुलिस गिरफ्त में आ पाते हैं या फिर बेखौफ होकर अपनी दुकान इसी तरह चलाते रहेंगे।
Copyright @ 2019.