राष्ट्रीय (10/06/2015) 
ससुर ने की पुत्रवधु की चाकू घोंपकर हत्या
-- पिछले चार दिनों से मृतका बुजुर्ग को नही दे रही थी खाना 
-- पुस्तैनी जमीन बिकने पर बुजुर्ग बेटे से मांग रहा था पैसे,जिस बात नाराज थी बुजुर्ग की पुत्रबधू  

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 90 वर्षीय ससुर ने अपने बेटे की पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, बुजुर्ग ने यह हिंसक कदम बार-बार खाना मांगने पर खाना न देने पर उठाया। महिला के पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोटस्मार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका की पहचान सुनिता (43) पत्नी तेजपाल के रूप में हुई है। तेजपाल अपने परिवार के साथ बी-25 अमन विहार रहता है और इलाके में ही नाई की दूकान चलाता था। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 2.30 बजे सूचना मिली की एक बुजुर्ग ने अपने बेटे की पत्नी कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में उपाचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद घटना स्थल से हत्या के लिए इस्तेमाल में लाया गया चाकू और उस्तरा भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी बुजुर्ग ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि मृतका पिछले चार दिनों से उसे खाना नहीं दे रही थी। जबकि वह कई बार उससे खाना मांग चुका था। जिससेे गुस्साए बुजुर्ग ने सोमवार देर रात उस समय जब तेजपाल अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था। आरोपी ने छत पर पहुंचकर महिला पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद भी सामने आया है आरोपी ने अपने बयान मेें बताया कि उसके दो बेटे हैं। जिन्होंने पुस्तैनी जमीन बेच दी और उससे मिला पैसा आपस में बांट लिया। ऐसे में बुजुर्ग ने भी दोनों से 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। जिसके बाद चार दिन पहले भी इस बात पर तेजपाल व उसके पिता का विवाद हुआ था। विवाद के बाद भी आरोपी के बेटों से उसे पैसे नहीं दिए साथ ही तेजपाल की पत्नी ने उसे खाना देना भी बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने कई बार मृतका से खाने की मांग की थी। बावजूद इसके खाना न मिलने पर आरोपी वारदात को अंजाम दिया।
Copyright @ 2019.