राष्ट्रीय (10/06/2015) 
ट्रेन से कटकर चार की मौत, 2 महिलाओं, 1 बच्ची शामिल

मंगल का दिन रहा अमंगल, घरौंडा में रेलवे ट्रेक इंसानी खून से हुआ लाल, अलग अलग घटनाओं में 4 की मौत, 2 महिलाओं, 1 बच्ची व एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत . महिलाओं ने घरेलु परेशानी के चलते की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

शहर के रेलवे प्लेटफार्म से कोहंड गाँव के बीच रेलवे ट्रक पर एक सात वर्षीय बच्ची दो महिलाओं व एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अलग-अलग हुए इन हादसों में दोनों महिलाओं व बच्ची के शवों की पहचान कर ली गई। जबकि व्यक्ति के शव की पहचान नही हो सकी। पानीपत जीआरपी पुलिस ने चारो शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोहंड स्थित रेलवे स्टेशन पर एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी  बेटी के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान बल्ला गांव निवासी कविता व उसकी सात वर्षीय बेटी अनू के रूप में हुई। मृतक कविता अपनी बेटी को साथ ले गांव से पानीपत दवाई लेने के लिए निकली थी। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक कविता का पति किसी मामले में बीते पांच वर्ष से जैल में है। बीती पांच जून को वह परोल से जेल वापिस गया था। पुलिस का मानना है कि महिला ने मानसिक परेशानी के चलते अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली। दुसरे हादसे में एक महिला ने शनि मंदिर के पास रेल के नीचे आकर अपनी जान दे दी। मृतक महिला की पहचान कैमला निवासी 30 वर्षिय शीलावंती के रूप में हुई। थाना प्रभारी बलकार सिंह के मुताबिक महिला अपने पिता व भाई की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान थी। परेशानी के चलते कोंहड शनिमन्दिर के पास शीलावंती ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। जबकि तीसरे हादसे में घरौंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके  शव की शिनाखत नही हो सकी है।

Copyright @ 2019.