राष्ट्रीय (09/06/2015) 
प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अभी 25 प्रतिशत अंकुश ही लगा है: बिक्रम
योजनाएं पिछली सरकारों की थी, काम हमारी सरकार ने शुरू किए
अहीरवाल के हक का पानी किसी हालत में बाहर नहीं जाने देंगे
रेवाड़ी । सहकारिता मंत्री बिक्रम यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की पिछले एक वर्ष की उपलब्धि सरकार के पांच वर्षों की उपलब्धियों पर भारी है। पिछली सरकार जो विकास कार्य पांच वर्षों में नहीं कर पाई उससे अधिक नरेन्द्र मोदी ने एक वर्ष में कर दिखाए। विदेश यात्रा से प्रधानमंत्री ने भारत का डंका विदेशों में बजा दिया। वहीं प्रदेश सरकार के 7 माह के शासनकाल पर भी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पिछली सरकार के मुकाबले 3 गुणा अधिक कार्य किए हैं। कुछ लोग काम कर रहे ऐसा मान रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पिछले 10 वर्षों में खोदे गए गड्ढों को भरने में समय लगता है। अगले 6 माह में विकास कार्य गिनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे आज रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शन का अवलोकन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व प्रदेश व केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शसन देने का जनता से वादा किया था, लेकिन अभी सौ प्रतिशत भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी है। मात्र 25 से 33 प्रतिशत तक ही अंकुश लग सका है। जब उनसे विपक्ष के इस आरोप पर कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने उनकी योजनाओं का नाम बदलकर शुरू किया है तो इस पर उन्होंने कहा कि हां योजनाएं उन्होंने बनाई थी, लेकिन उन पर काम हमारी सरकार ने शुरू किया है। वहीं पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अहीरवाल के हिस्से का पानी किसी भी कीमत पर बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। 
Copyright @ 2019.