राष्ट्रीय (09/06/2015) 
पांच दिवसिय बाढ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
एक यमुनानगर में सोमवार से पांच दिवसिय बाढ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हालाकि हर साल ऐसे आयोजन तो होते है लेकिन बाढ जब भी आई लोगो को दो चार होना जरूर पडा और ऐसे में जिला प्रशासन की और से भी बाढ को लेकर लोगो को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है जून जुलाई माह में आने वाली बाढ को लेकर आज से पंाच दिवसिय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बाढ से बचने के लिए ट्रैनिग दी जाएगी और उसके लिए स्पैशल कोच भी नियुक्त कर दिए गए है बाढ के बचाव के लिए शुरू हुए इस शिविर का उधघाटन विधान सभा अध्यक्ष कवंरपाल गुज्जर ने किया जिन्होंने बताया इस शिविर में लोगो को हर प्रकार से जागरूक किया जाएगा ताकि बाढ के दिनों में किसी को कोई भी परेशानी न हो,
दो हरियाणा के यमुनानगर जिला ही ऐसा है जिसमें यमुना व उसकी सहायक नदिया जमकर बाढ के दिनों में तबाही मचाती है  और ऐसे में यही से इस अभियान की शुरूवात हुई है ताकि यहा के लोगो को जागरूक करने के बाद बाढ के दिनों में कोई ज्यादा नुकसान न हो वही बाढ प्रशिक्षण शिविर के इस स्थान को भी दरूस्त करने के लिए यहा के पार्क को भी अच्छे ढंग से बनाया जाएगा और वही अध्यक्ष के अनुसार बाढ को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरहा से मुस्तैद है,
Copyright @ 2019.