राष्ट्रीय (08/06/2015) 
सहारा ने बेची 5500 करोड़ में विदेशी होटल व प्रापर्टी
नई दिल्ली। संकट में चल रहे सहारा समूह की बड़ी डील। डेविड और साइमन रूबेन नाम के दो अरबपति भाईयों ने संकटग्रस्त सहारा समूह के ग्रॉसवेनर हाउस होटल और अमरीका की दो प्रॉपर्टी प्लाजा और ड्रीम डाउनटाउन लगभग 5,500 करोड़ रू पए में खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह खरीददारी डेट रीफाइनेंस सौदे के अंतर्गत की गई है। सहारा समूह की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और इस संदर्भ में किए गए ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं आया है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, रूबेन ब्रदर्स ने लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस और 
न्यूयार्क स्थित सहारा समूह के दो लक्घ्जरी होटलों को नियंत्रण में ले लिया है। यह सौदा 8,500 लाख डॉलर (लगभग 5,500 करोड़ रूपए) में कि या गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड और साइमन रूबेन ने बैंक ऑफ चाइना से प्रॉपर्टी के विरूद्ध लिए गए लोन की खरीददारी की है और उन्घ्होंने सहारा समूह को कर्ज चुकाने के लिए चार महीने का समय दिया है। बैंक ऑफ चाइना ग्रॉसवेनर हाउस को टेक्निकल डिफॉल्घ्ट के बाद इस साल बेच रहा था। सहारा अपनी ये प्रोपर्टी बेचकर अपने प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल छुड़ाने की कोशिश कर रहा है जो पिछले एक साल से जेल में बंद है।
Copyright @ 2019.