राष्ट्रीय (07/06/2015) 
शिक्षा में सुधार के लिए सेमेस्टर प्रणाली खत्म-रामबिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से सरकार ने जहां सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर दी है वहीं अब आठवीं की परीक्षा भी बोर्ड की लिए जाने पर विचार किया जा रहा है तथा जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

       शर्मा ने कहा कि इस पर शिक्षाविदों की राय ली जा रही है व जल्द ही इसे लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रि अपीयर बच्चों की विशेष कोचिंग कक्षाएं जुलाई अगस्त में भी जारी रहेंगी।

हुड्डा सरकार के दौरान हुई बीस हजार भर्तियों में धांधली के आरोप लगाते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि उन भर्तियों की जांच की जा रही है व साथ ही गैस्ट टीचर्स को लेकर भी सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि गैस्ट टीचर्स को लेकर सरकार चौबीसों घंटे मंथन कर रही है।

रामबिलास शर्मा ने कहा कि कम्प्यूटर टीचर्स व लैब सहायकों का बकाया वेतन जो कि 71 करोड़ के लगभग बनता है, 20 जून तक अदा कर दिया जाएगा।  

प्रदेश की परिवहन नीति पर बोलते हुए शिक्षा एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि यह नीति भी बेहतर बनाई जाएगी। बहरहाल परिवहन बेड़े में चार हजार बसें हैं तथा उनकी तादाद बढ़ाकर 5100 की जाएगी।

Copyright @ 2019.