राष्ट्रीय (06/06/2015) 
शर्तिया लड़का होने की दवा देने के नाम पर ठगता था जनता को, गिरफ्तार
कैथल । शर्तिया लड़का होने की दवा देने के नाम पर भोली-भाली जनता को धोखाधड़ी पुर्वक ठगने वाले झोला छाप डाक्टर संजय गोयल वासी भगत ङ्क्षसह कलोनी कैथल को एसएचओ सिविल लाईन अशोक कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी काफी वर्षो से बेटा होने का शार्तिया दावा करते हुए 2 हजार रुपए में 6 पुडिय़ा देकर भोली जनता को फांसते हुए ठगी कर रहा था। एसएमओ कैथल द्वारा बोगस ग्राहक भेजकर आरोपी डाक्टर को अपने जाल में फांसते हुए उल्लेखनीय कामयाबी हासिल गई। आरोपी को आज न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कथित डाक्टर सजंय गुप्ता अमरगढ़ गामड़ी गली नं. 2 में काफी समय से संजय नॢसग होम के नाम से क्लीनिक चला रहा था। सुत्रों से एसएमओ सह सिविल सर्जन जीएच कैथल डाक्टर ओमप्रकाश को सुचना मिली थी, कि उक्त नॢसग होम सचांलक शर्तिया लड़का होने की दवा देता है। गठीत की गई टीम में चिकित्सा अधिकारी डा. ओमप्रकाश वशिष्ठ, डा. प्रीती मेहला, डीसीओ सुनील दहिया, बईई राजेश कुमार, डीपीएम नरेश कुमार को शामिल करते हुए 29 मई को बोगस पैंसेट के तौर पर अपने एक सदस्य को संजय क्लीनिक पर लड़का होने की दवा लेने के लिए भेजा, जिसको 2 हजार रुपए चिन्हित करते हुए दिए गये। लड़का होने की दवा लेने उपरांत मारी गई रेड दौरान आरोपी के कब्जा से 2 हजार नगदी व अन्य आपत्तीजनक दवाएं बरामद हुई। आरोपी को इंस्पेक्टर अशोक कुमार द्वारा भादसं. की धारा 420, 417, 336, आईएमसी एक्ट व पीसीपीएनडीटी एक्ट की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है। 
Copyright @ 2019.