राष्ट्रीय (06/06/2015) 
जालसाल गिरोह का भांड़ा फोड़ करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
कैथल । क्राईम ब्रांच द्वितीय ने एक अंतर्राज्जीय जालसाल गिरोह का भांड़ा फोड़ करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार किए है, जिनके कब्जा से जाली दस्तावेज की मदद द्वारा दीमापुर नागालैंड के बोगस पत्ते पर आर्म लाईसैंस बनवाकर खरीदे गये 2 रिवाल्वर, 3 कारतूस तथा दो बोगस आर्म लाईसैंस बरामद किए गये है। दोनों आरोपियों को आज न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा गिरोह से जुड़े तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई, जिसकी सरमगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू इंचार्ज सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में सांयकालीन गस्त कर रहे रहे हैडकांस्टेबल प्रदीप कुमार ने मटौर-बडसिकरी के पास स्थित खड़ालवा मंदिर के नजदीक से रिवाल्वर लिए युवक शीशपाल वासी कमालपुर को जब लाईसैंस दिखाने के लिए कहा तो लाईंसैंस में उसका नामपता डक्कन बस्ती दीमापुर नागालैंड पाया गया। एक अन्य मामले में सिपाही संजय ने गांव कमालपुर के नजदीक से राजेश वासी कमालपुर को रिवाल्वर व 3 कारतूसों समेत काबु किया, जिसका शस्त्र लाईसैंस चैक करने पर लाईसैंस में नामपता मारवाडी पट्टी दीमापुर पाया गया। व्यापक जांच उपरांंत आरोपियों ने कबुला कि उन्होंने सिकंदर माजरा जिला सोनीपत वासी संजय की मार्फत क्रमश: एक लाख 50 हजार व एक लाख 22500 रुपए नगदी देकर बोगस पत्ते पर धोखाधड़ी पुर्वक आर्म लाईसैंस बनवाकर .32 बोर के रिवाल्वर खरीदे थे। आरोपी संजय की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.