राष्ट्रीय (06/06/2015) 
पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप
कैथल। पाई के बिरभान व उसके तीन भाईयों पुंडऱी पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह ड्राईवर का काम करता है और उसका भाई राजेश पुंडरी राजौंद मार्ग पर स्कूल के पास टायर पैंचर की दुकान करता है। दुकान के उपर ही उनका निवास है। दो जून की रात्री को उसने अपनी कार दुकान के सामने खड़ी की हुई थी, तो एक दम से गांव के ही कई लोग आये और उनकी कार को घेर लिया। जिस पर वे भाग कर अपने मकान में घुसने लगे तो उन्होंने उन पर लोहे की राड़ आदि से  बिना किसी बात के हमला कर दिया। हमला करने वालों में सन्नी, अमित, बीरा, सोनु मुकेश तथा जैसी शामिल थे। हमले में उसके तीन भाईयों राजेश, जयपाल, बलकार समेत वह भी घायल हो गया था। उसके छोटे भाई को कम चोट लगी है तथा उसको व उसके दो भाई को गम्भीर चोट लगी है। वे तीनों कैथल के सिविल अस्पताल में दो दिन दाखिल रहे और स्थिति गम्भीर देखते हुये उनको रोहतक पी जी आई में रैफर कर दिया था। अब उनकी स्थिति कुछ ठीक है तथा रोहतक से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने बताया कि कैथल अस्पताल में पुलिस के द्वारा उनके ब्यान लिये गये और मौका वारदात भी आकर देखा था। इसके बाद अब पुलिस मामला दर्ज करने से कतरा रही है तथा करती है कि वे इस मामले में क्या धारा लगाये। उन्होंने कहा कि वे अब जल्दी ही कारवाई न करने पर सी एम विड़ों के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करवायेंगे। उन पर हमला करने वाले स्मैक का धंधा भी करते है, जिस कारण से पुलिस उनके खिलाफ कारवाई नही कर रही है।
जिस प्रकार का मामला बनता है किया जायेगा दर्ज- एस एच ओ
इस बारे में पुडऱी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यदि ऐसी कोई घटना घटी है तो जिस प्रकार का मामला बनता है दर्ज किया जायेगा। मारपीट के मामले कुछ ऐसे ही होते है।
Copyright @ 2019.