राष्ट्रीय (06/06/2015) 
शहर को दूषित होने से बचाने के लिए मीट की दुकानों पर की छापेमारी
यमुना नगर प्रशाशन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में घटित टीम द्वारा यमुना नगर शहर को दूषित होने से बचाने के लिए आज शहर के बीचोबीच वर्कशॉप रोड पर कई मीट की दुकानों पर छापे  मारी की । अचानक हुई छापेमारी में दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और कई तो दुकानदार दुकाने बंद कर भाग गए । हालांकि इस रेड द्वारा प्रशाशन अभी चेतावनी देने के मूड में था लकिन वहां ठीक से मीट का रखरखाव न होने और दुकानदारों द्वारा ठीक बर्ताव न करने के कारण सख्त कारवाही की गई ।  एक बार तो सिटी मजिस्ट्रेट भी काफी आपा खोते हुए नजर आए । आज की गई कार्यवाही में दुकानदार द्वारा नॉर्म्स न पूरे करने के कारण उसके सामान भी उठा लिए । सिटी मजिस्ट्रेट विजेंदर सिंह का कहना ही की समय समय पर ऐसे निरीक्षण करते रहेंगे तांकि शहर को दूषित होने से बचाया जाए और वातावरण ठीक किया जाए जो भी शॉप्स शहर में है उन्हे भी साफ़ सफाई से और कानून में रहते हुए काम करना होगा ।
Copyright @ 2019.