राष्ट्रीय (06/06/2015) 
गांव के तेजी ते विकास के लिए ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा आईएसओ सर्टिफाईड

हरियाणा की सभी ग्राम पंचायतों को आईएसओ सर्टिफाईड बनाया जाएगा ताकि गांवों का तेजी से विकास हो सके और विकास कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके। वहीं, गांव के सभी प्रकार के रिकॉर्ड, विकास परियोजनाओं, खर्च, भूमि विवरण व अन्य जानकारियों को ऑनलाइन किया जाएगा।

    यह बात पंचायत एवं विकास विभाग के निदेशक चंद्रशेखर ने आज फतेहाबाद में अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही।

       चंद्रशेखर ने कहा कि गांवों को साफ-सफाई व विकास परियोजनाओं के मामले में आदर्श बनाने के लिए इस प्रकार से खाका तैयार किया जा रहा है जिससे प्रदेश के सभी गांव हर प्रकार की सुविधाओं से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रकार के रिकॉर्ड, विकास परियोजनाओं, खर्च, भूमि विवरण व अन्य जानकारियों को ऑनलाइन किया जाएगा। हर प्रकार से साधन संपन्न करके गांवों को आईएसओ सर्टिफाईड करवाया जाएगा। इसके पहले चरण में प्रत्येक जिला से 5-5 गांवों को शामिल करते हुए प्रदेश के सभी 21 जिलों के 105 गांवों को आदर्श गांव बनाते हुए इन्हें विकसित व आईएसओ सर्टिफाईड करवाया जाएगा।

        उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में यदि पटवारी और ग्राम सचिव चाहे तो कमाल कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए ये दोनों कर्मचारी आधार का काम करते हैं इसलिए गांवों के विकास से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी विश्वसनीयता व तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पंचायत व राजस्व विभाग के बिना किसी भी योजना को धरातल पर लागू करना संभव नहीं है और ग्राम सचिव व पटवारी वह कड़ी है जिनका प्रतिदिन आमजन से सीधा वास्ता पड़ता है। यदि ये कर्मचारी अच्छी नीयत और दिल से काम करें तो हम गांव-देहात की तस्वीर  बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी हों या कर्मचारी, अनुशासन को अपनाकर अपने व्यक्तिगत ही नहीं व्यवसायिक जीवन को सफल बना सकते हैं।

        सरकारी योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने जीवन में 3 चीजें अपनाने का आह्वान किया।  उन्होंने कहा कि मौजूदगी, पहुंच और विश्वसनीयता हमेशा अच्छे परिणाम देती हैं। यदि अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर मौजूद रहें, आमजन के लिए उन तक आसान पहुंच संभव हो और जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता हो तो आप अपने क्षेत्र का कायाकल्प कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना काम अवश्य करना होता है इसलिए उसे तय समय सीमा में ही निपटा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मोबाइल से दफ्तर चलाने की आदत छोड़ देनी चाहिए। फिल्ड के कर्मचारी आमजन से जितना मेलजोल बढ़ाएंगे, उनसे अनौपचारिक तौर पर मिलकर संवाद कायम करेंगे तो जनता के बीच उनके प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निवारण जितना अधिक प्रभावी होगा क्षेत्र की जनता आपसे उतना ही खुश रहेगी।

Copyright @ 2019.